Wednesday, March 13, 2019

तकनीकी सहायकों और अन्य पदों के लिए इस सरकारी विभाग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

central warehousing corporation Recruitment 2019 : केंद्रीय भंडारण निगम (Central Warehousing Corporation) ने प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee), जूनियर अधीक्षक (Junior Superintendent), जूनियर तकनीकी सहायक (Junior Technical Assistant) और अन्य खाली पड़े पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 मार्च, 2019 तक ऐसा कर सकते हैं। निगम ने कुल 571 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास तय शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

central warehousing corporation recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 571

जूनियर तकनीकी सहायक (Junior Technical Assistant) : 238

जूनियर अधीक्षक (Junior Superintendent) : 155

अधीक्षक (सामान्य) : 88

प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee) (सामान्य) : 30

लेखापाल (Accountant) : 28

सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) (Civil) : 18

सहायक इंजीनियर (Electrical) : 10

हिंदी अनुवादक : 3

प्रबंधन प्रशिक्षु (Technical) : 1

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : विभिन्न पदों के अनुसार, उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर, मास्टर डिग्री होनी चाहिए। पदवार शैक्षिक योग्यता जानने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 साल है। ऊपरी आयु सीमा के लिए भी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर लॉग इन करना होगा।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 15 फरवरी

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 मार्च, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EXGyhS

No comments:

Post a Comment