Cantonment Board Dehuroad , Pune ने स्टेनोग्राफर (Stenographer), जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और अन्य के लिए 5 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 20 अप्रेल तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Cantonment Board Dehuroad recruitment : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 18 मार्च, 2019
-आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 अप्रेल, 2019
रिक्ति विवरण
Stenographer- 01
Junior Engineer- 01
Lab Technician-01
X-Ray Technician-01
Sub-Overseer-01
Cantonment Board Dehuroad recruitment : शैक्षिक योग्यता, अनुभव
-Stenographer : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री
-Stenography speed : इंग्लिश में 100 शब्द प्रति मिनट
-Junior Engineer : हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड, मराठी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड
-Lab Technician : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान/तकनीकी शिक्षा बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
-X-Ray Technician : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान में बैचलर डिग्री और Diploma in X-Ray Technician में डिप्लोमा
-Sub-Overseer : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान/तकनीकी शिक्षा बोर्ड से Diploma or Degree in civil Engineering. Working knowledge of Computer
उम्र सीमा (20 अप्रेल, 2019 के अनुसरा)
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इस तरह करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट canttboardrecruit.org on पर लॉग इन कर 20 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JjYTuW
No comments:
Post a Comment