Sunday, March 24, 2019

केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली भर्ती, वेतन 8.35 लाख रुपए

CEL recruitment 2019 : केंद्र सरकार के सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Central Electronics Limited) विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से स्नातक इंजीनियर (graduate engineer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर GATE examination में मिले अंकों के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च, 2019 को शुरू हो गई थी। उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 8.35 लाख रुपए का पारिश्रमिक मिलेगा।

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
स्नातक इंजीनियर (graduate engineer) (Electronics and Communication Engineering) : उम्मीदवारों के पास कम से कम Bachelor in Engineering/ Bachelor in Technology में डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार GATE स्कोर के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।

स्नातक इंजीनियर (graduate engineer) (Mechanical Engineering) : उम्मीदवारों के पास कम से कम Bachelor in Engineering/ Bachelor in Technology डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार GATE स्कोर के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।

स्नातक इंजीनियर (graduate engineer) (Electrical Engineering) : उम्मीदवारों के पास कम से कम Bachelor in Engineering/ Bachelor in Technology होनी चाहिए। उम्मीदवार GATE स्कोर के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रासंगिक विषय में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के स्टुडेंट्स भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपनी इंजीनियरिंग डिग्री में 65 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त करने होंगे।

31 दिसंबर, 2018 की गणना के अनुसार, उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान
स्नातक इंजीनियर (graduate engineer) : उम्मीदवारों को ग्रेड पे 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए प्रति वर्ष के भुगतान के साथ प्रति वर्ष 8.35 लाख रुपए का वेतनमान मिलेगा।

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत
-GATE स्कोर कार्ड

-जन्म तिथि : हाई स्कूल मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र

-आवश्यक योग्यता (डिग्री/डिप्लोमा) पिछले साल की मार्कशीट के साथ

-जाति/विकलांगता/निर्वहन प्रमाण पत्र

-अनुभव/सेवा

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 17 मार्च

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 16 अप्रेल

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट celindia.co.in पर लॉग इन कर 16 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TWU6o2

No comments:

Post a Comment