ews certificate Process : सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए सरकार ने नौकरी और शिक्षा में आरक्षण दिया है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ये बेहतरीन सौगात है। सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए EWS सर्टिफिकेट की जरुरत होगी। देश भर में सर्टिफिकेट बनवाने का कार्य शुरू हो चूका है। प्रमाण पत्र के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को स्वयं की जाति के लिए कोई साक्ष्य देना होगा। जैसे जाति प्रमाण पत्र या जमाबंदी की प्रति या अन्य कोई दस्तावेज। अभ्यर्थी को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा, इसमें अपनी आय और आय के स्त्रोत दर्शाने होंगे। आवेदन फॉर्म ईमित्र/लोकमित्र के जरिए भरा जाएगा। आवेदन भरने के बाद इसमें दस्तावेज जोड़ने होंगे। दस्तावेजों में मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमाबंदी की नक़ल, पेन कार्ड, फॉर्म 16 या बैंक स्टेटमेंट या आय प्रमाण पत्र भी साथ में देना होगा। राजस्थान में भामाशाह कार्ड भी जोड़ना होगा। सभी दस्तावेज जोड़ने के बाद अभ्यर्थी को एक शपथ पत्र आय के लिए देना होगा।
मैं ------------- पुत्र श्री ------------ शपथपूर्वक बयान करता हूँ/करती हूँ कि
1. यह है कि ग्राम -------------- तहसील--------------- जिला ---------- राजस्थान का मूल निवासी हूँ।
2. यह कि मेरे पिताजी व मेरी जाति -------- है जो अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में नहीं आती है।
3. यह है कि मेरी व मेरे परिवार की समस्त आय के स्त्रोतों से आय ------------- है।
4. यह है कि मेरे पिताजी ---------------- पेशा करते हैं।
5. यह है कि मेरे परिवार के पास समस्त कृषि भूमि ------------- है तथा आवासीय फ्लैट -------- वर्ग फ़ीट का है तथा इसके अतिरिक्त मेरे परिवार के पास कहीं कोई कृषि भूमि या आवासीय फ्लैट नहीं है।
6. यह है कि मेरी जाति --------- उपजाति ----------- का साक्ष्य पेश ---------------करता हूँ।
उपरोक्त बिंदुओं के सन्दर्भ में दी गई जानकारी सही है जिसमें कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो मेरी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
आवेदन प्रक्रिया
शपथ पात्र नोटेरी होने के बाद अभ्यर्थी को सबसे पहले पटवारी हल्का रिपोर्ट करवानी होगी। पटवारी द्वारा रिपोर्ट करने और हस्ताक्षर पश्चात ईमित्र पर जाना होगा। ईमित्र द्वारा ऑनलाइन सबमिशन किया जाएगा। दस्तावेज ऑनलाइन सबमिट होने के बाद 15 दिन के अंदर EWS सर्टिफिकेट बनकर आ जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TPK2xm
No comments:
Post a Comment