Wednesday, August 21, 2019

BPSSC recruitment 2019 : उपनिरीक्षक के 2 हजार से अधिक पदों के लिए निकी भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Bihar Police BPSSC SI Recruitment 2019 Notification : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से उप निरीक्षक, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2 हजार 446 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त को शुरू होगी और 25 सितंबर तक चलेगी। कुल पदों में से 35 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा और उसके बाद शारीरिक धीरण परीक्षण (physical endurance test) में हिस्सा में लेना होगा।

Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 2446

-पुलिस निरीक्षक : 2064

-सार्जेंट : 215

-सहायक अधीक्षक कारा : 125

-सहायक अधीक्षक कारा : (भूतपूर्व सैनिक) : 42

Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : योग्यता
शैक्षिक : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान की कम से कम स्नातक डिग्री हो

उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bpssc.nih.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर Police recruitment application link पर क्लिक करें

-सामान्य जानकारी के जरिए रजिस्टर करें

-रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 700 रुपए चुकाने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 400 रुपए फीस के रूप में लिए जाएंगे।

Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए के बीच वेतन मिलेगा। सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31U1CzO

No comments:

Post a Comment