UCMS DU Assistant Professor recruitment 2019 : यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल सांइसेस (University College of Medical Sciences), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (University of Delhi) ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन कुल 91 पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो गई थी।
UCMS DU Assistant Professor recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 91
पद का नाम : सहायक प्रोफेसर
पदवार रिक्ति विवरण
Anesthesiology : 4
Anatomy : 6
Biochemistry : 4
Community Medicine : 1
Dermatology and Venereology : 1
Emergency Medicine : 3
Endocrinology : 2
Forensic Medicine : 2
General Medicine : 8
General Surgery : 9
Microbiology : 6
Obstetrics and Gynecology : 3
Ophthalmology : 4
Orthodontics and Dentofacial Orthopedics : 3
Orthopedics : 3
Oto-Rhino-Laryngology : 1
Pediatrics : 2
Periodontics and Preventive Dentistry : 2
Pathology : 9
Pharmacology : 7
Physiology : 5
Psychiatry : 1
Radio-Diagnosis : 3
Tuberculosis and Respiratory Medicine : 2
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के 11th pay matrix के तहत सैलेरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट स्रह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर लॉग इन कर 21 सितंबर तक अप्लाई करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LcydKe
No comments:
Post a Comment