Sunday, August 11, 2019

डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा डेट, एडमिट कार्ड जारी : ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB recruitment exams date, admit card 2019 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) (DSSSB) ने सहायक योजनाकार (assistant planner), निजी सचिव (private secretary), फिटर इलेक्ट्रिकल (fitter electrical), ड्राइवर (driver), स्विमिंग लाइफगार्ड (swimming lifeguard), तकनीकी सहायक (technical assistant) और चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता (medical social worker) पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इन पदों के लिए परीक्षा 18 अगस्त को होगी। इन पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दिए गए हैं।

DSSSB recruitment exams date, admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in और dsssb.delhi.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download admit card’ link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-जिस परीक्षा में आप शामिल होंगे, उसके पास दिए गए सर्किल पर क्लिक करें

-generate e-admit card पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड, डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नियमों के अनुसार, परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को सत्यापन और प्रमाणीकरण के लिए एडमिट कार्ड के साथ साथ मूल पहचान पत्र और पासपोर्ट आकार के फोटोज के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लाना होगा। अगर कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड लाने में विफल रहते हैं, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GYq8HQ

No comments:

Post a Comment