HSSC Recruitment Alert 2019 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) (HSSC) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से प्रशिक्षक (Instructor) और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त, 2019 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3 हजार 206 प्रशिक्षक और कुछ अन्य पदों को भरा जाएगा।
HSSC Instructor and Other Posts : जरूरी तारीखें
-प्रकाशन की तारीख : 20 जुलाई, 2019
-आवेदन करनेे की तारीख : 5 अगस्त, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 20 अगस्त, 2019
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 24 अगस्त, 2019
HSSC Instructor and Other Posts : वेकेंसी डिटेल्स
पद का नाम और कुल पद
प्रशिक्षक : 3 हजार 45
लाइब्रेरियन : 45
लैब अटेंडेंट : 4
स्टोरकीपर : 112
HSSC Instructor and Other Posts : आवेदन खुल्क
कितनी फीस लगेगी, इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा।
HSSC Instructor and Other Posts : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
-प्रशिक्षक : उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई कर रखी हो
-लाइब्रेरियन : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
-लैब अटेंडेंट : संबंधित टे्रड में एक साल और छह महीने की अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा
-स्टोरकीपर : उम्मीदवार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कॉमर्स या गणित/इकोनोमिक्स के साथ आर्टस में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री।
उम्र सीमा
17 से 42 वर्ष के बीच के उम्मीदवार पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YhItpb
No comments:
Post a Comment