Tuesday, July 9, 2019

खुशखबर ! राजस्थान सरकार ने 26 हजार पंचायत सहायकों का बढ़ाया कार्यकाल

panchayat assistants : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट (Rural Development and Panchayati Raj Minister Sachin Pilot ) ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पंचायत सहायकों (Panchayat Assistants) के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति (Administrative Sanction) जारी की जा चुकी हैं। वित्तीय स्वीकृति (Financial Sanction) मिलते ही कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया जाएगा। पायलट ने यह जानकारी शून्यकाल में देते हुए कहा कि पंचायत सहायकों के लिए जो व्यवस्था 4 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, उसको आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसके अनुसार प्रतिवर्ष इनके कार्यकाल को एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाता है। वर्तमान में 26 हजार 383 पंचायत सहायक हैं, जिनको प्रतिमाह ६ हजार रुपए दिए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री (Panchayati Raj Minister Sachin Pilot) ने कहा कि मई माह के बाद विभाग की ओर से पंचायत सहायकों के कार्यकाल की अवधि एक वर्ष बढ़ाए जाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। राज्य वित्त आयोग की एक्शन टेकन रिपोर्ट के बाद जैसे ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो इनका कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LLdnDV

No comments:

Post a Comment