Wednesday, July 17, 2019

8वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, 25 जुलाई तक करें अप्लाई

BECIL Recruitment 2019 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (BECIL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन (Recruitment Notification) जारी किया है। नोटिफिकेश में BECIL अपनी सरकारी परियोजनाओं के लिए 2 हजार 684 उम्मीदवारों को नौकरी पर रखेगा। भर्ती अभियान के अनुसार, कुशल (skill) और अकुशल (unskill) पदों के लिए क्रमश: 1 हजार 336 और 1 हजार 342 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अलावा BECIL सलाहकार (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) (Consultant) (Electrical Engineer) और लेखा कार्यकारी (Accounts Executive) पदों पर भी भर्ती करेगा।

BECIL recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
कुशल मैनपावर पद के लिए : उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट या उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए।

अकुशल मैनपावर पद के लिए : आवेदकों को क्लास 8 पास होना जरूरी है

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए : आवेदकों के पास बीकेट डिग्री होना जरूरी है

लेखा कार्यकारी पद (Accounts Executive post) के लिए
-आवेदकों को वित्त स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए

-कार्य अनुभव भी आवश्यक है

BECIL Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों से BECIL Recruitment Application Form 2019 के लिए फीस के रूप में 500 रुपए लिए जाएंगे

-अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे

-आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट beciljobs.com पर लॉग इन कर BECIL 2019 application form भर सकते हैं।

BECIL Recruitment 2019 : पे स्केल
-कुशल मैनपावर : 9 हजार 381 रुपए

-अकुशल मैनपावर : 7 हजार 613 रुपए

-सलाहकार (Consultant) (Electrical Engineer) : 30 हजार से 50 हजार रुपए

-कार्यकारी लेखा (Accounts Executive) : 20 हजार से 30 हजार रुपए

जरूरी तारीखें
BECIL Recruitment 2019 application form भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JEDZU8

No comments:

Post a Comment