Saturday, March 9, 2019

RRB recruitment 2019 : ministerial पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment Board) ने अपनी क्षेत्रीय और केंद्रीय वेबसाइटों पर मंत्रिस्तरीय और अन्य श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च, 2019 को शुरू हो गई, जो 7 अप्रेल, 2019 (रात 11.59 बजे) को संपन्न हो जाएगी। आवेदन 16 अप्रेल, 2019 तक जमा करवाए जा सकेंगे। उम्मीदवार 13 अप्रेल, 2019 तक फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।

नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (computer-based test) में शामिल होना होगा। इसके बाद जो भी लागू हो, उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी या अनुवाद या शिक्षण परीक्षण में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस और प्रलेखन परीक्षण (documentation test) के लिए बुलाया जाएगा।

rrb recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-क्रक्रक्च की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘ministerial and isolated category’ में ‘apply online’ लिंक पर क्लिक करें

-‘new registration’ पर क्लिक करें

-जो केंद्र चाहते हैं, उसपर क्लिक करें

-पद (post) का चयन कर रजिस्टर करें

-अपनी डिटेल भरें, डिटेल का इस्तेमाल कर रजिस्टर करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-फॉर्म भरें

-फीस का भुगतान करें

rrb recruitment 2019 : फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। दिव्यांग, महिला, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य उम्मीदवारों से आवेदन के रूप में 250 रुपए लिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tZtAuR

No comments:

Post a Comment