Monday, March 11, 2019

RRB Group D PET admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने RRB group D भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार RRB Group D Exam में सफल हुए हैं, उन्हें शारीरिक पात्रता परीक्षा (physical eligibility test), चिकित्सिय परीक्षण (medical examination) और दस्तावेज सत्यापन (document verification) के लिए शामिल होना होगा। शारीरिक पात्रता परीक्षा (physical eligibility test) 26 मार्च से 3 अप्रेल, 2019 तक आयोजित होगी। वहीं, RRB की विभिन्न वेबसाइटों पर RRB group D written exam की अंतिम आंसर की (answer key) जारी कर दी गई हैं।

RRB Railway group D pet admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-जोनल सेल पर जाएं

-होमपेज खुलने पर ‘RRB group D PET admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

-बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा

RRB group D PET admit card : परीक्षा मापदंड
पुरूष और महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा मापदंड अलग अलग हैं।

पुरूष उम्मीदवार : एक बारी में बिना गिराए उम्मीदवारों को 100 मीटर की दूरी तक 35 किलो भार उठाकर ले जाना होगा। साथ ही एक हजार मीटर की दूरी चार मिनट और 15 सेकंड में दौड़कर पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवार : एक बारी में बिना गिराए उम्मीदवारों को दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तक 20 किलो भार उठाकर ले जाना होगा। साथ ही एक हजार मीटर की दूरी पांच मिनट और 40 सेकंड में दौड़कर पूरी करनी होगी।

RRB group D recruitment exam का आयोजन 62 हजार 907 पदों को भरने के लिए किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, कुल 1.8 करोड़ उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

RRB group D 2018-19 result: मांगे गए दस्तावेज
-क्लास 10 सर्टिफिकेट या जन्म तिथि का प्रमाण

-माता-पिता के नाम की पुष्टि के लिए क्लास 12 का सर्टिफिकेट

-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए आय प्रमाण पत्र

-नियुक्ति की तारीख के साथ सेवारत कर्मचारियों से एनओसी (NOC)

-जाति सर्टिफिकेट

-ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों द्वारा स्व-प्रमाणपत्र

-सक्षम न्यायालय से तलाक/न्यायिक पृथक्करण का निर्णय, जो भी लागू हो और साथ ही हलफनामा जिसमें कहा गया हो कि उम्मीदवार ने दोबारा शादी नहीं की है।

-अगर भारतीय स्टेट बैंक में चालान के जरिए किए गए फीस का भुगतान या पोस्ट ऑफिस में पे इन स्लिप के जरिए किए गए भुगतान का सबूत

-जम्मू और कश्मीर अधिवास प्रमाण पत्र (J&K domicile certificate)

PET और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाओं के लिए, भर्ती अभियान रेलवे भर्ती प्रकोष्ठों द्वारा किया जाएगा, न की रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा। भर्ती अभियान द्वारा कुल 62 हजार 907 पदों को भरा जाना था, जिसके लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब PET और दस्तावेज सत्यापन राउंड में शामिल होना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HdPhAi

No comments:

Post a Comment