Sunday, March 10, 2019

14000 से अधिक पदों पर निकली टीचर्स की भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

स्नातक पास युवाओं के लिए खुशखबर है। शीघ्र ही विभिन्न विषयों में टीचर्स के 14,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। विज्ञापन के अनुसार 26 मार्च से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल रखी गई है। परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीना, एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस आदि की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर 26 मार्च से देखी जा सकेगी।

अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए भी होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने बताया कि सरकारी अंग्रेजी स्कूलों के लिए भी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। विज्ञापन में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक संवर्ग में अंग्रेजी के 152, विज्ञान के 152 और सामाजिक विज्ञान के 152 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके साथ ही विज्ञान तथा अंग्रेजी में सहायक शिक्षकों 306 पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर व्यापम को प्रस्ताव भेज दिया गया है

विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर होंगी भर्तियां
शिक्षक - कुल पद
अंग्रेजी - 2410
गणित - 2170
विज्ञान - 1000
भौतिकी - 635
रसायन - 368
जीव विज्ञान - 541
कृषि - 196
वाणिज्य - 553
सहायक शिक्षक - विज्ञान समूह - 4000
सहायक शिक्षक विज्ञान - प्रयोगशाला - 1200
व्यायाम शिक्षक - 745



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J25Fpe

No comments:

Post a Comment