Sunday, March 1, 2020

सरकारी नौकरी: विभिन्न केटेगरी के 21248 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा विभिन्न केटेगरी के कुल 21248 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनकी सैलरी भी शानदार है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मेकैनिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर समेत 1054 पदों पर क्वॉलीफाइड कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन जॉब्स से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडीडेट्स इन 1054 पदों पर 04 मार्च 2020 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

2. GSECL Recruitment 2020 : गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (Gujarat State Electricity Corpn. Ltd.) ने विद्युत सहायक के 177 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा का होना आवश्यक है। नौकरी का स्थान वदोडरा होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2020 है। गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL) की इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।

3. Railway Jobs 2020 (10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती: 2792 Posts): भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। Railway Recruitment Cell (RRC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के लिए 13 मार्च, 2020 तक अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

4. Staff Selection Commission Recruitment 2020 (1355 Posts): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1355 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2020 है।

5. BSF Recruitment 2020 (317 Posts): बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के वाटर वींग के 317 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्र की सीमा 20 साल से 28 साल रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल 35,400 से 1,12,400 रुपये होगा. इस वैकेंसी के लिए 15 मार्च तक अप्लाई किया जा सकता है।

6. LIC Recruitment 2020 : लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत अन्य के कुल 218 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 है।

7. NIELIT Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics & Information Technology) ने 495 पदों पर साइंटिस्ट की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है. नोटिफिकेशन के मुताबिक Scientist - ‘B’ Group ‘A’ और Scientific/Technical Assistant - ‘A’ Group ‘B’के पद पर भर्ती निकाली गई है।

8. Indian Oil Recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) ने 500 पदों पर आवेदन मांगे हैं।इस वैकेंसी के तहत ऑप्रेंटिस के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके उम्र की सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष तक रखा गया है।


9. JPSC PCS Recruitment 2020 (267 Posts): झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (Combined Civil Services Examination) के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 9300 से 34800 रुपये प्रति महीना होगा।


10. HSSC Recruitment 2020 (5001 Posts): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने 5001 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के पद पर 3864 वैकेंसी शामिल हैं ।

11. State Health Society Bihar Recruitment 2020
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार ने 660 पदों पर वेकंसी का नोटिफिकेशन निकाला है। काउंसिलर, डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट, डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी मोबिलाइजर, ऑडियोमीट्रिक असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 17 मार्च, 2020

12. CRPF Recruitment 2020- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हेड कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी के 1412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती LDCE के तहत निकाली गई है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता संबंधित सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 06 मार्च, 2020

13. Security Guard Bharti 2020: महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (MSSC) ने राज्य में 7000 सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी, 2020 से 10 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IbW6Ri

No comments:

Post a Comment