Monday, March 16, 2020

Govt Jobs 2020: जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Govt Jobs 2020: पंजाब यूनिवर्सिटी ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 24 मार्च 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2020

रिक्ति विवरण
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF): 05 पद

शैक्षिक योग्यता:
मीडिया और संचार अध्ययन: संचार / पत्रकारिता में परास्नातक और नेट।
कौशल विकास और प्रशिक्षण: लोक प्रशासन / अर्थशास्त्र / प्रबंधन / सामाजिक कार्य में परास्नातक और नेट।
फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी: मास्टर्स इन फैशन टेक्नोलॉजी / डिजाइन एंड नेट इन एलाइड विषय।
जैविक खेती और कृषि विविधीकरण: अर्थशास्त्र / प्रबंधन / सार्वजनिक प्रशासन में परास्नातक और नेट।
खाद्य और संस्कृति, उद्यमिता और पर्यटन: होटल प्रबंधन में मास्टर्स और संबद्ध विषय में नेट।

आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक 24 मार्च 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पंजाब यूनिवर्सिटी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 24 मार्च 2020 तक ऑफलाइन या ई-फॉर्म में प्रो. रमनजीत कौर जौहल, लोक प्रशासन विभाग, कला ब्लॉक III , पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 160014. ईमेल: rkjohal@pu.ac.in cc के साथ traj@pu.ac.in पर पहुंच जाना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TRkQVm

No comments:

Post a Comment