Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2020 : हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेेड (Hindustan Shipyard Limited) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ऑफिस सहायक, जूनियर सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 अप्रेल तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अनिवार्य सलंग्न और डीडी के साथ डाक/कुॅरियर के जरिए मुद्रित ऑनलाइन आवेदन की प्रतिलिपि प्राप्त करने की अंतिम तारीख 14 अप्रेल, 2020 है।
Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 51
पद का नाम
Designer Gr-IV (Mechanical) : 10 posts
Designer Gr-IV (Electrical) (SR4) : 3 posts
Junior Supervisor Gr-III (Mechanical) : 7 posts
Junior Supervisor Gr-III (Electrical) : 9 posts
Junior Supervisor Gr-III (Civil) : 7 posts
Office Assistant (Secretarial) Gr-V : 9 posts
Junior Fire Inspector Gr-IV (SR3) : 4 posts
Driver Grade V (SR2) (C&MD's Secretariat) : 2 posts
Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-Hindustan Shipyard Limited की आधिकारिक वेबसाइट www.hslvizag.in पर लॉग इन करें
-उम्मीदवार का वैध ई-मेल आईडी होना चाहिए और वह कम से कम एक साल तक सक्रिय रहना चाहिए।
-होमपेज खुलने पर "Human Resources" के तहत "Careers" पर क्लिक करें
-"Current Openings" लिंक पर क्लिक कर पदों की जानकारी हासिल करें
-आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए "Apply Now" के तहत संबंधित लिंक पर क्लिक करें
-सभी चरणों के सफलतापूर्वक पूरा होने पर आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा
-आपको पंजीकरण आईडी के साथ एक पुष्टिकरण ई-मेल मिलेगा। साथ ही आपके द्वारा भरा गया आवेदन फॉर्म को देखने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा।
-भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट ले लें
नोट : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फीस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। भुगतान डीडी के जरिए ही स्वीकार किया जाएगा और उम्मीदवारों को M/s. Hindustan Shipyard Ltd., payable at Visakhapatnam के नाम पर डीडी बनवाना होगा। उम्मीदवारों को डीडी के पीछे अपना नाम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त उत्पन्न पंजीकरण संख्या, पोस्ट डाक कोड और जन्म तिथि लिखनी होगी।
इन तारीखों का रखें ध्यान
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 7 अप्रेल, 2020
-मुद्रित ऑनलाइन आवेदन की कॉपी प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 14 अप्रेल, 2020
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qhx0oB
No comments:
Post a Comment