India Post Recruitment : भारतीय डाक (India Post) ने शाखा पोस्टमास्टर (branch postmaster), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (assistant branch post master) और ग्रामीण डाक सेवक (gramin dak sevaks) (GDS) पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
उम्मीदवार ने क्लास 10 पास कर ली हो और 18 से 40 साल के बीच उम्र होना चाहिए।
India Post Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्वचालित रूप से उत्पन्न मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए केवल 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा।
India Post Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से क्लास 10 पास कर रखी हो। अनिवार्य विषयों के रूप में अंग्रेजी और गणित भी उत्तीर्ण कर रखी हो।
-जिन उम्मीदवारों ने पहली बारी में क्लास 10 पास की हो, उन्हें कंपार्टमेंट के जरिए पास करने वाले उम्मीदवारों के मुकाबले मेधावी उम्मीदवार माना जाएगा।
-स्थानीय भाषा और बुनियादी कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
India Post Recruitment 2020 : बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग
जिन उम्मीदवारों का चयन GDS श्रेणियों के लिए होगा, उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थान से हासिल कम से कम 60 दिनों के कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38tCJO5
No comments:
Post a Comment