Saturday, March 21, 2020

10वीं से लेकर स्नातक वालों के लिए निकली बम्पर सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

10वीं से लेकर स्नातक पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। सरकार ने उनके लिए बम्पर भर्ती निकाली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) विभिन्न पदों की 629 रिक्तियों के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला है। यह भर्तियां, 10वीं, 12वीं और स्नातक डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए हैं।

ये हैं पद
स्टेनोग्राफर (100), सचिवालयीय सहायक (292) और माली (100) के रिक्त पदों की संख्या सबसे ज्यादा है। माली के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है।

डीडीए ने अपने भर्ती विज्ञापन में बताया है कि है आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 23 मार्च 2020 से एक्टिवेट किया जाएगा। तब तक उम्मीदवार आगे दिए लिंक से भर्ती विज्ञापन देखकर उसका अध्ययन कर सकते हैं।


विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख - 21-03-2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 22-03-2020
आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख - 25-04-2019

रिक्त पदों का विवरण:
पदों की संख्या - 629
पदों के नाम - उप निदेशक, सहायक, निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, योजना सहायक, एसओ (बागवानी), वास्तु सहायक, सर्वेयर, आशुलिपिक ग्रेड 'डी', पटवारी, जूनियर सचिवालय सहायक, माली।

डीडीए भर्ती विज्ञापन यहां देखें- DDA Recruitment 2020

डायरेक्ट आवेदन करने का लिंक- Apply on DDA Online



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/394gpuJ

No comments:

Post a Comment