Wednesday, March 18, 2020

GSSSB Recruitment 2020: लाइब्रेरियन, सर्वेयर सहित अन्य के कुल 408 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

GSSSB Recruitment 2020: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने अतिरिक्त सहायक अभियंता, कृषि प्रवासी, सर्वेयर, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, सहायक फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन, फिजियो चिकित्सक / ट्यूटर सह फिजियो चिकित्सक, प्रयोगशाला सहायक, सर्वेयर, असिस्टेंट बाइंडर, असिस्टेंट मशीन-मैन, इकोनॉमिक इन्वेस्टिगेटर, सब-ओवरसियर और टेक्निकल असिस्टेंट और मैकेनिक के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।

उक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। पात्र उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 16 मार्च 2020तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सड़क और भवन विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, उद्योग और खान विभाग और खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग सहित विभिन्न विभागों के तहत कुल 408 रिक्तियां अधिसूचित की जाती हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 16 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मार्च 2020

रिक्ति विवरण
सड़क और भवन विभाग
अतिरिक्त सहायक अभियंता (विद्युत) - 11
अतिरिक्त सहायक अभियंता (सिविल) - 106
कृषि प्रवासी - 3

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
वरिष्ठ फार्मासिस्ट -20
सहायक फार्मासिस्ट - 3
लाइब्रेरियन - 5
फिजियो थेरपिस्ट / ट्यूटर कम फिजियो थेरपिस्ट - 13
प्रयोगशाला सहायक -116

उद्योग और खान विभाग
मैकेनिक - 7
सर्वेयर - 25
सहायक बांधने की मशीन - 30
सहायक मशीन-मैन - 5
आर्थिक जांचकर्ता - 4

खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग
उप ओवरसियर - 4
तकनीकी सहायक - 4

आवेदन शुल्क:
अनारक्षित श्रेणी - 112 (12 पोस्टल चार्ज)
आरक्षित श्रेणी - कोई शुल्क नहीं

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग - अलग निर्धारित की गई है। न्यूनतम 12वीं पास से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 30 मार्च 2020 तक उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d8QN3d

No comments:

Post a Comment