Saturday, September 8, 2018

PEB ने निकाली सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक व अन्य पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी), भोपाल ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक और लेखापाल के पद शामिल हैं। उपरोक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकता है। PEB Recruitment के तहत कुल 150 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ध्यान रहे सभी तरह के आरक्षण का लाभ मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2018 है।

 

जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक (डीईजीएम), रिक्त पद : 09


शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त कर रखा हो या एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त कर रखा हो। साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी है।

वेतनमान: चयनित अभ्यर्थी को 25000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।


सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक (एईजीएम),रिक्त पद : 117

शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स अथवा डोएक-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त कर रखा हो। अथवा कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी/एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। अथवा एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान: चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 15000 रुपए दिए जाएंगे।

वरिष्ठ प्रशिक्षक, रिक्त पद : 10

शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/बीई/बीटेक अथवा एमबीए (आईटी) की डिग्री प्राप्त कर रखा हो। अथवा उसके पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ डोएक-बी लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उसे आईटी प्रशिक्षण/आईटी अध्यापन में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान: चयनित अभ्यर्थी 25000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

प्रशिक्षक, रिक्त पद : 09

शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी/बीई/बीटेक अथवा बीसीए कर रखा हो। अथवा किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ पीजीडीसीए या डोएक-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। उसे कम से कम एक वर्ष का आईटी प्रशिक्षण/आईटी अध्यापन का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतन : 20000 रुपए प्रतिमाह।

लेखापाल (अकाउंटेंट),रिक्त पद : 05

शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बीकॉम के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण किया हो। अथवा
- बीकॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशंस) उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा
- बीकॉम के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। अथवा
- एमबीए (फाइनेंस) के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण किया हो। अथवा
- एमबीए (फाइनेंस) के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतन : लेखापाल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 9800 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

आयु सीमा
- मध्यप्रदेश के अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
- अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदकों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी।


चयन प्रक्रिया: उपरोक्त सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था है।

परीक्षा शुल्क: अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए लिया जाएगा जबकि मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए यह राशि 250 रुपए है।

आवेदन प्रक्रिया: पात्र उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख : 15 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की आखरी तारीख : 20 सितंबर 2018

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 13 और 14 अक्टूबर 2018

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NqnwH9

No comments:

Post a Comment