Saturday, September 8, 2018

सरकारी नाैकरी - नगर निगम में अप्रेंटिस के 236 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

PCMC Recruitment 2018, पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) ने अप्रेंटिस के 236 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
अप्रेंटिस - 236 पद

ट्रेड के अनुसार पदाें का विवरणः
ड्राफ्टमैन - 06 पद
सर्वेयर - 06 पद
कम्प्यूटर आॅपरेटर एण्ड प्राेग्रामिंग असिस्टेंट - 100 पद
प्लम्बर - 25 पद
इलेक्ट्रीशियन - 25 पद
टेलीग्राफिस्ट - 25 पद
पंप आॅपरेटर - 15 पद
मैकनिक मोटर व्हीकल - 05 पद
गार्डनर - 15 पद
एमएलटी - 14 पद


पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Draftsman (Civil) - पीसीएमसी नियमों के अनुसार ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में आईटीआई।
Surveyor - सर्वेक्षक आईटीआई।
Computer Operator & Programming Assistant - COPA में ITI.
Plumber - प्लम्बर में ITI.
Electrician - इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI .
Telegraphist - वायरमैन में ITI.
Pump Operator cum Machine - पंप ऑपरेटर में ITI.
Mechanic Motor Vehicle - मोटर मैकेनिक वाहन में ITI।
Gardener - दसवीं पास।
MLT - (Radiology) भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान में 12वीं पास।


आयु सीमा: नियमानुसार।

पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट https://www.pcmcindia.gov.in/admin/cms_upload/jobs.pdf के माध्यम से 21 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 सितम्बर 2018

PCMC Recruitment 2018, पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) ने अप्रेंटिस के 236 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

पिंपरी चिंचवड नगर निगम (PCMC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पिंपरी-चिंचवड (मराठी: पिंपरी-चिंचवड) भारतीय राज्य, महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक नगर है। पिंपरी-चिंचवड असल में दो नगरों पिंपरी और चिंचवड से मिल कर बना है जो एक ही नगरपालिका पिंपरी-चिंचवड नगर निगम के अंतर्गत आते हैं। यह पुणे के उत्तर-पश्चिम में स्थित है और यह पुणे शहर से पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग के द्वारा जुड़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wWTXU8

No comments:

Post a Comment