Friday, June 23, 2023

Teacher Vacancy: इस रजय म सगत आरट और फजकल एजकशन टचरस क भरत

 

मध्यप्रदेश में एक बार फिर अतिथि शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। यह पद गैर शैक्षणिक और अन्य शैक्षणिक पदों के लिए की जा रही है। जनजातीय कार्य विभाग की ओर से 31 पदों पर हो रही यह भर्ती आदिवासी क्षेत्र अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट में की जा रही है।

अलीराजपुर के जनजातीय कार्य विभाग ने 31 पदों पर यह भर्ती निकाली है। इस भर्ती में अलीराजपुर जिले में संचालित चारों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अलीराजपुर (मप्र) के पते पर करना होगा।

 

संगीत शिक्षक

संगीत शिक्षक के तीन पद हैं, इनमें से एक सेजावाड़ा, एक सोंडवा और जोबट में भरा जाएगा। इस पद के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से संगीत विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष। हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढा़ने की दक्षता। कंप्यूटर का ज्ञान वांछनीय, संगीत शिक्षक के रूप में तीन साल का अनुभव और व्यावहारिक दक्षता वांछनीय है। इस पद के लिए 21250 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

 

music.png

फिजीकल एजुकेशन टीचर

फिजिकल एजुकेशन के टीचर का एक पद सोंडवा में खाली है। इसके लिए विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा/योग में स्नातक। हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाने की दक्षता। प्रत्येक विद्यालय में एक महिला और एक पुरुष पीटीआई की व्यवस्था होगी। इस पद के लिए 21250 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

स्पेशल एजुकेटर - 4 पद

स्पेशल एजुकेटर के चार पदों पर भर्ती होगी। अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट में एक-एक पद भरे जाएंगे। इस पद के लिए बीएड के साथ स्नातक (स्पेशल एजुकेशन) या बीएड के साथ 2 साल का डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन) या स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिप्मो (स्पेशल एजुकेशन) या समकक्ष। इस पद के लिए 26250 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

 

phy.png

स्टूडेंट काउंसलर- 4 पद

इसके लिए भी चार पद हैं, जो अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट में भरे जाएंगे। स्टूडेंट काउंसलर के पद के लिए किसी भी विश्वविद्यालय में साइकोलॉजी/क्लीनिकल साइकोलाजी में पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा गाइडेंस और काउंसलिंग में डिप्लोमा। गाइडेंस और काउंसलिंग में एक साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए 15 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।


लैब असिस्टेंट- 4 पद

लैब असिस्टेंट के चार पदों पर भर्ती होगी। इसमें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लेबोरेटरी टेक्निक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के साथ 10वीं पास अथवा विज्ञान संकाय से 12वीं पास होना चाहिए। लेब में कार्य करने का अनुभव, कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है। इस पद के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।


टेक्निकल असिस्टेंट- 4 पद

टेक्निकल असिस्टेंट के चार पद अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट में भरे जाएंगे। इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आइटी में ग्रेजुएशन या बीसीए 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। तीन साल का पूर्णकालीन कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा (प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण) आईटी या इलेक्ट्रानिक्स। साथ ही दो साल का अनुभव भी जरूरी है। इस पद के लिए 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।


आफिस सुप्रीटेंडेंट- 3 पद

आफिस सुप्रीटेंडेंट के चार पदों पर यह भर्ती होगी। जो अलीराजपुर, सेजावाड़ा और जोबट में भरे जाएंगे। इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री। एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट्स और बजट कार्य करने का दो साल का अनुभव भी जरूरी है। इस पद के लिए 20 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।


केयर टेकर- 4 पद

केयर टेकर के चार पद अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए सीनियर सेकंडरी 12वीं पास होना चाहिए। सुरक्षा और रखरखाव कार्य में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। आपात स्थितियों से निपटने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और आयोजन क्षमता जरूरी है। हिन्दी और अंग्रेजी का ज्ञान। पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। बशर्ते बाकी सभी योग्यता हों। इस पद के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

 

जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट

इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास। कम से कम 35 शब्द प्रति मिनिट अंग्रेजी और 30 शब्द हिन्दी टाइपिंग के साथ डिप्लोमा। कम से कम दो साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। इस पद के लिए भी 10 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा।

 

 

art.png

आर्ट टीचर

आर्ट टीचर के पद के लिए अलीराजपुर, सेजावाड़ा, सोंडवा और जोबट चारों स्थानों पर भर्ती की जा रही है। इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ललित कला में स्नातक उपाधि या समकक्ष अथवा किसी संस्थान से ललित कला/ड्राइंग एंड पेंटिंग में 5 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा। हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाने की दक्षता। इस पद के लिए 21250 रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा।

 

 

विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के लिए सरकार देगी 40 हजार डॉलर, आज ही करें आवेदन
RPSC: राजस्थान पीएससी ने निकाली 1913 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती
परीक्षा से पहले तनाव में हैं तो एक्सपर्स्ट से पूछ लीजिए सवाल, मिलेगी राहत
Statistics: आंकड़ों को समझने और समझाने के बन जाएंगे एक्सपर्ट, कॅरियर में भरेंगे ऊंची उड़ान

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H9BEPCz

No comments:

Post a Comment