Saturday, June 10, 2023

India Post GDS Recruitment 2023 : 12828 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, 10वींं पास कर सकते हैं आवेदन

भारतीय डाक (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। 10वीं पास पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए विभाग में 12828 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
जिन अभ्यर्थियों ने गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक रूप में अध्ययन किया हो) में 10वीं उत्तीर्ण की हो, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, 10वीं तक स्थानीय भाषा अनिवार्य या वैकल्पिक रूप में अध्ययन किया हो। कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए और साइकिल भी चलानी आती हो।

आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर तैयार मेरिक सूची के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/oFs1vSU पर लॉगिन कर 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटिसुधार 12 से 14 जून तक किए जा सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/74VHylf

No comments:

Post a Comment