Monday, June 12, 2023

असिस्टेंट प्रोफेसरों सहित कई सरकारी पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें JOB List

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (gautam buddha university) ने 419 सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें लॉ, बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों में भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। सभी पद संविदा के आधार पर है। विस्तृत जानकरी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन भी अवश्य पढ़ें।

23 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gbu.ac.in पर 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी आवेदकों के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है।

 

यह भी देखें : Government Jobs List: देश के कई सेक्टर में निकली सरकारी नौकरी, यहां देखें डिटेल्स

वरिष्ठ वैज्ञानिक समेत अन्य पदों पर भर्ती

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने वैज्ञानिक तकनीकी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी कर रखी हो और 10 से 12 वर्ष का अनुभव हो। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट erponline.iitj.ac.in पर 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

 

डेट रिमाइंडर

1-- आइबीपीएस 8607 पद: अधिकारी आदि अंतिम तिथि : 21 जून
2-- एनएचपीसी लिमिटेड 388 पद: ड्राफ्ट्समैन आदि अंतिम तिथि: 30 जून
3-- बीईएल222 पद: इंजीनियर अंतिम तिथि: 24 जून
4-- डीआरडीओ 150 पद: अप्रेंटिस अंतिम तिथि: 30 जून
5-- इसरो 300 पद: साइंटिस्ट अंतिम तिथि: 14 जून

 

लेखा अधिकारी, कांस्टेबल समेत अन्य कई पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) नई दिल्ली ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें संयुक्त रजिस्ट्रार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, लेखाकार, कांस्टेबल समेत अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कर रखी हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता भिन्न है, इसलिए आवेदक नोटिफिकेशन भी पढ़ें।

24 जुलाई अंतिम तिथि अभ्यर्थी nhrc.nic.in से फॉर्म भर यहां भेजें -Under Secretary (Estt), National Human Rights Commission, Manav Adhikar Bhawan, 'C' Block, GPO Comple, INA, New Delhi - 110023. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है।

 

सीटीटीसी: 17 जून तक करें आवेदन

सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर ने टेक्नोलॉजी सेंटर, भुवनेश्वर में इंजीनियर, मास्टर क्राफ्ट्समैन, स्टोर कीपर आदि पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग या डिप्लोमा कर रखा हो, साथ ही 2 वर्ष का अनुभव हो। सभी पद संविदा के आधार पर हैं।


एम्स मदुरै: रजिस्ट्रार समेत अन्य पदों पर अवसर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मदुरै (तमिलनाडु) ने रजिस्ट्रार, लेखा अधिकारी सहित अन्य 9 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषय में स्नातक कर रखी हो और 4 से 6 वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग है।

 

एग्रीकल्चर सेक्टर में बनाएं अपना कॅरियर

कृषि क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। टेक्नोलॉजी में आधुनिक विकास और इंडस्ट्री में नवाचार के साथ, कृ षि में कॅरियर का दायरा काफी बढ़ गया है। अब एक किसान बनने के अलावा कृ षि क्षेत्र में कॅरियर भी बनाया जा सकता है। इसके लिए 12वीं के बाद डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, बीएससी या बीटेक कोर्स भी कर सकते हैं।

जॉब ऑप्शन

0- कृषि अर्थशास्त्री
0- कृषि इंजीनियर
0- कृषि ऑफीसर
0- कृषि साइंटिस्ट
0- बागवानी
0- फूड रिसर्चर
0- प्रोफेसर

यह भी पढ़ें : teacher recruitment: वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की आंसर की जारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mrwEs1V

No comments:

Post a Comment