राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur) ने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी में जूनियर अकाउंटेंट और तहसील में रेवेन्यू अकाउंटेंट (राजस्व लेखाकार) के पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार 5190 पद पर कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट) और 198 पदों पर तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन भरना होगा।
राजस्थान में निकली इन पदों पर बंपर भर्ती का विज्ञापन कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी।
यहां देखें नोटिफिकेशन
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हो रही इस भर्ती में कुल 5388 पदों पर चयन होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ 600 रुपए का निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, वहीं इडब्ल्यूएस, एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा
इस बड़े सरकारी भर्ती अभियान (RSSB Recruitment 2023) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होना चाहिए, वहीं अधिकतम 40 साल आयु सीमा तय की गई है। आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
यह है अंतिम तिथि
इस परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू होगी. वहीं 26 जुलाई 2023 अंतिम तारीख है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्व लेखापाल और जूनियर लेखाकार भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 सितंबर 2023 है।
कैसे भरें आवेदन
junior accountant & Tehsil Revenue Accountant 2023 रिक्रूटमेंट के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जो निर्धारित इ-मित्र कियोस्क अथवा जन सुविधा केंद्रों के जरिए भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले विज्ञापन और नोटिफिकेशन को भलीभांति देख कर ही आगे बढ़े। आवेदन करने में कोई भी दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है 0141-2221424, 2221425.
7वां वेतनमान मिलेगा
राजस्थान सरकार के 7वें वेतनमान (7th pay commission) के मुताबिक कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकर के पद के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 देय होगा। दो वर्ष के परिवीक्षा अवधि में मासिक नियम पारिश्रमिक राज्य सरकार के समय-समय पर जारी आदेशानुसार देय होगा। नए भर्ती/नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार देय पेंशन योजना लागू होगी।
यह भी पढ़ेंः
पुलिस में सीधी भर्ती, आरक्षकों के 52699 और एसआई के 2469 पदों पर भर्ती
Join indian army: इंडियन आर्मी ने निकाली 3 बड़ी भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू
IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद
विधानसभा सचिवालय में निकली वैकेंसी, 29 जून है अंतिम तारीख
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BE7UDgo
No comments:
Post a Comment