LIC ADO Main Exam Postponed: एलआईसी एडीओ (LIC ADO) मुख्य परीक्षा स्थगित हो गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर ( ADO Exam) भर्ती, 2023 की मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस भर्ती अभियान के जरिए एडीओ के 9,394 पद भरे जाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब परीक्षा 8 अप्रैल के बजाय 23 अप्रैल, 2023 को होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2023 है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 750 रुपये देना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 है। अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
इन पदों के लिए हो रहे ऑनलाइन आवेदन -
इस भर्ती अभियान के जरिए एडीओ कुल 9,394 पद भरे जाएंगे। एलआईसी एडीओ (LIC ADO) भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार licindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2023 है। एलआईसी एडीओ भर्ती अभियान के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 12 मार्च को होगी और एडमिट कार्ड 4 मार्च को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों के स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
चयन प्रक्रिया -
हाल ही में एलआईसी ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की 9394 रिक्तियों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी एडीओ भर्ती अधिसूचना की घोषणा की। चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर करना होगा। चयन के लिए उम्मीदवार को पहले प्रारंभिक, मेन्स और साक्षात्कार चरणों से गुजरना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
यह भी पढ़ें- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन्स 2023, परीक्षा परिणाम किए जारी यहां देखें अपना रिजल्ट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sO6AcmR
No comments:
Post a Comment