Friday, February 17, 2023

CRPF 2023 के लिए एडमिट कार्ड अब इस तारीख को होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

CRPF Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (CRPF ASI, Head Constable Recruitment) के लिए आवेदन किया था, उन्हें अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। आप को बता दें कि सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से एडमिट कार्ड जारी करना स्थगित कर दिया गया है। एएसआई और हेड कांस्टेबल हॉल टिकट अब 20 फरवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार जो सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए लिखित परीक्षा देंगे, वे सीआरपीएफ (CRPF) की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जल्द ही सीआरपीएफ (CRPF) एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। जो उम्मीदवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल पदों की परीक्षा देने जा रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड crpf.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

 

ऐसे करें डाउनलोड-

1. अपना सीआरपीएफ (CRPF) एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
2. अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कोड दर्ज करें।
4. आपका सीआरपीएफ (CRPF) एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. अब इसका प्रिंट -आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

आप को बता दें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ASI के 143 पद और हेड कांस्टेबल के 1315 पद शामिल हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ (CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें - भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2023 अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन करें

CRPF के लिए एडमिट कार्ड अब इस तारीख को होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


कंप्यूटर आधारित परीक्षा 22 से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। CRPF कंप्यूटर आधारित टेस्ट में एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिन्हें 1 घंटे यानी 90 मिनट में हल करना होगा। हिंदी भाषा या अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक), जनरल एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर आधारित प्रश्न होंगे। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, पीएसटी, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 जनवरी को शुरू हुई थी और 31 जनवरी, 2023 को समाप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें - NEET MDS 2023: एनबीई ने नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का दिया मौका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IqkFnV9

No comments:

Post a Comment