Monday, February 6, 2023

डीयू (Delhi University) 54 गैर-शिक्षण पदों के लिए हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन

DU Recruitment Notification: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, (Sri Guru Tegh Bahadur Khalsa College) दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुल 54 गैर-शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपके पास लाइब्रेरियन, डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन करने का मौका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार मास्टर डिग्री सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। अगर आप आवेदन के इच्छुक है तो कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट sgtbkhalsadu.ac.in पर विजिट कर विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कॉलेज ने इन पदों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए कहा है की महाविद्यालय में निम्नलिखित स्थायी पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पदों, योग्यता और अनुभव का विवरण कॉलेज की वेबसाइट https: पर उपलब्ध है।

पदों का विवरण -
रिक्ति विवरण एसजीटीबी डीयू भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना: लाइब्रेरियन -01 निदेशक, शारीरिक शिक्षा - 02 वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक - 01 वरिष्ठ तकनीकी सहायक (कंप्यूटर) -01 तकनीकी सहायक (संग्रहालय) -01 सहायक - 02 प्रयोगशाला सहायक -02 प्रयोगशाला परिचारक -40 लाइब्रेरी अटेंडेंट - 04

वेतन लेवल -
वेतन स्तर पद का नाम वेतन स्तर लाइब्रेरियन स्तर - 10 निदेशक, शारीरिक शिक्षा स्तर - 10 वरिष्ठ तकनीकी सहायक (कंप्यूटर) स्तर - 06 तकनीकी सहायक (संग्रहालय) स्तर - 05 सहायक - स्तर - 04 प्रयोगशाला सहायक स्तर - 04 प्रयोगशाला परिचारक स्तर - 01 लाइब्रेरी अटेंडेंट लेवल - 01 सीनियर पर्सनल असिस्टेंट लेवल - 07

यह भी पढ़ें- केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में निकली विभिन्न भर्ती पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 
डीयू

ऐसे कर सकेंगे आवेदन -
सबसे पहले उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sgtbkhalsadu.ac.in पर जाना होगा।
होमपेज पर "गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्ति - 2023" पर क्लिक करें।
पूरी जानकारी चेक कर आवेदन फॉर्म भरें।
निर्धारित फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने का शानदार मौका, अभी करें ऑनलाइन आवेदन

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k7hagUX

No comments:

Post a Comment