Saturday, February 4, 2023

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में सरकारी नौकरी का मौका, जानें जरुरी योग्यता

रोजगार की तलाश में बैठे बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2023 तक चलेगी। हैं। आवेदन करने के लिए किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या कॉलेज (खनन) से बी.ई. या बी.टेक. (माइनिंग इंजीनियरिंग) या समकक्ष योग्यता की डिग्री। इसके अलावा पात्र आवेदकों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 28 फरवरी, 2023 को 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्राप्त होगी। आवेदन के लिए पुरुषों की सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। कृपया विस्तृत व सम्पूर्ण जानकारी के लिए hpsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट देखें।

a

एचपीएससी भर्ती 2023 की 18 रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आवश्यक है -
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ - 08 फ़रवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि - 28 फरवरी, 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -28 फरवरी, 2023
कुल -18 पद
खनन अधिकारी - 12 पद
सहायक खनन अभियंता -04 पद
सहायक भूवैज्ञानिक- 02 पद
आवश्यक -शैक्षणिक योग्यता ?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बी.ई. (खनन) या बी.टेक. (माइनिंग इंजीनियरिंग) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के कुल 554 पदों के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन

आवेदन शुल्क ?
पुरुषों की सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिलाओं की सामान्य श्रेणी, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अगर आयु सीमा की बात करें तो पात्र आवेदकों की आयु 28 फरवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। कृपया विस्तृत व सम्पूर्ण जानकारी के लिए hpsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें- सीए मई-जून, 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ, इस तरह करें अपना ऑनलाइन आवेदन

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o5aQp0i

No comments:

Post a Comment