Sunday, April 28, 2019

Vistara recruitment 2019 : कैबिन क्रू पदों के लिए निकली भर्ती, सोमवार से शुरू हो रहा वॉक इन इंटरव्यू

Vistara recruitment 2019 : विस्तारा एयरलाइंस (Vistara airlines) ने नोटिफिकेशन जारी कर कैबिन क्रू पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के जरिए इन पदों के लिए शामिल हो सकते हैं। वॉक इन इंटरव्यू 29 से 30 अप्रेल को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कैबिन क्रू के रूप में काम करने का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण
पद का नाम : केबिन क्रू

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कैबिन क्रू के रूप में काम करने का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

केबिन क्रू पद
घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो

वैध SEP लाइसेंस

न्यूनतम उम्र : 20 साल

कैबिन क्रू इंचार्ज
घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में कम से कम 4 साल काम करने का अनुभव हो

वैध SEP लाइसेंस

उड़ान के कुल 3500 घंटे पूरे किए हों (घंटों के उड़ान का प्रमाण देना होगा)। साथ ही ष्टष्टढ्ढष्ट में एक साल के रूप में काम किया हो

न्यूनतम उम्र : 24 साल

इंटरव्यू कार्यक्रम
इंटरव्यू 29 से 30 अप्रेल तक (सुबह 9 से शाम 6 बजे) Holiday Inn Mumbai International Airport, Andheri (E) में आयोजित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vpYuxd

No comments:

Post a Comment