Monday, April 8, 2019

Hindustan Aeronautics Limited teacher recruitment 2019 : 10 अप्रेल तक करें अप्लाई

HAL teachers recruitment 2019 : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) (HAL) की शिक्षा समिति ने कार्यकाल-आधारित शिक्षण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद बेंगलूरु स्थित HAL New Public School के लिए निकाले गए हैं। HAL ने नोटिफिकेशन जारी करके अंग्रेजी के लिए प्राथमिक शिक्षक (primary teacher for English) (PGT-English), सामाजिक अध्ययन के लिए प्राथमिक शिक्षक (primary teacher for Social Studies) (PRT-Social Studies) और अंग्रेजी के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (trained graduate teacher for English) (TGT-English) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। HAL ने कुल तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है और जिन इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे 10 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। पद के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डेमो और इंटरव्यू में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को दो साल के कार्यकाल के लिए काम पर रखा जाएगा।

HAL teachers recruitment : रिक्ति विवरण
कुल पद : 3

PRT English : 1

PRT Social Studies : 1

TGT English : 1

HAL teachers recruitment : पात्रता मानदंड
शिक्षा : PRT-English पद के लिए उम्मीदवारों के पास मुख्य विषयों में से एक अंग्रेजी के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए और बीएड में टीचिंग के रूप में अंग्रेजी भी एक विषय होना चाहिए।

PRT social studies पद के लिए उम्मीदवारों के पास इतिहास, राजनीति विज्ञान, इकोनोमिक्स, समाज शास्त्र, भूगोल विषयों में से दो विषय ग्रेजुएशन में होने चाहिएं या ऑनर्स में इतिहास, राजनीति विज्ञान या भूगोल में से एक मुख्य विषय होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास बीएड डिग्री भी होनी चाहिए।

TGT English post के लिए वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास बीए में मुख्य विषयों में अंग्रेजी और बीएड में भी टीचिंग के रूप में अंग्रेजी विषय था।

नोट : उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।

कार्य अनुभव : TGT level posts के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम दो साल का CBSE/ICSE Schools में क्लास 6 से 10वीं तक पढ़ाने का अनुभव हो।

PRT level posts के लिए कार्य अनुभव अनिवार्य नहीं है। हालांकि, PRT level posts के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास CBSE/ICSE Schools में पढ़ाने का अनुभव हो। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एक शैक्षणिक वर्ष (गर्मियों की छुट्टियों) को छोड़कर 10 महीने का होता है।

उम्र सीमा : 1 जून, 2019 की गणना के अनुसार, इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है।

HAL teachers recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘careers’ टैब पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी

-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

उम्मीदवारों को आवेदन इस पते पर भेजना होगा :
Office of HAL New Public School, Central Township, Jawahar Nagar, Namjoshi Road, Marathahalli Post, Bangalore – 560037

HAL teachers recruitment : फीस
उम्मीदवारों को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से 200 रुपए का नॉन रिफंडेबल डिमांड ड्राफ्ट ‘Secretary –HAL New Public School’ के नाम पर बनवाना होगा। HAL New Public School के आंतरिक उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

HAL teachers recruitment : वेतनमान
PRT पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 25 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे, जबकि TGT post के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 29 हजार 200 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे, साथ ही भत्ते अतिरिक्त मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ga87Fx

No comments:

Post a Comment