Thursday, April 25, 2019

RPF SI final merit list जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

RPF SI final merit list : रेलवे सुरक्षा बल (Railways Protection Force) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (Railway Protection Special Force) ने उप निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप ए से कुल 178 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि ग्रुप एफ से 60 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अंतिम चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्ति भत्तों के अलावा प्रतिम माह 35 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

RPF SI final merit list : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट si1.rpfonlinereg.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘final merit list of SI/RPF and SI/RPSF’ लिंक पर क्लिक करें

-आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा

-ग्रुप पर क्लिक करें

-मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

उम्मीदवार मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था। उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XGPwb5

No comments:

Post a Comment