भारतीय सेना ने सामान्य सैनिक तथा लिपिक पदों के भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय सेना के नए नियम के तहत देशभर में लाखों अभ्यर्थी सैनिक बनने की प्रक्रिया से पहले ही बाहर हो जाएंगे। सेना के नए नियम के अनुसार दसवीं में तृतीय श्रेणी से पास होने वाले अब सैनिक नहीं बन पाएंगे। नए नियमों के मुताबिक 'सैनिक सामान्य' पद के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास होना जरूरी है।
इसके साथ ही लिपिक पद के लिए भी 12वीं में गणित व अंग्रेजी विषय अनिवार्य होंगे अर्थात 12वीं में कला वर्ग से पास अभ्यर्थी लिपिक के लिए रैली भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे। जोधपुर में एक से 10 जुलाई के बीच होने वाली रैली भर्ती में ये सभी नियम लागू होंगे। रैली में बाड़मेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
अभी तक थे ये नियम
- सेना में सैनिक जीडी पद के लिए दसवीं पास करना अनिवार्य था।
- लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए दसवीं या बारहवीं दोनों में से किसी एक कक्षा में गणित व अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य था।
- दो वर्ष पहले 12वीं में 60 प्रतिशत की अनिवार्यता भी लागू की गई हैं।
- सेना में अफसर अर्थात् एनडीए में 50 प्रतिशत वालों को प्रवेश दिया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना भर्ती रैली से पहले अभ्यर्थी को सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। राजस्थान में जोधपुर में आयोजित होने वाली रैली भर्ती के लिए पंजीकरण 20 मई तक चलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XaHFCh
No comments:
Post a Comment