Wednesday, September 12, 2018

RPSC : आने वाले 5 महीनों में आयोजित होंगी ये 5 बड़ी परीक्षाएं

साल 2018 के आखिरी महीने और 2019 के शुरूआती महीने सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं। आने वाले 5 महीनों में 1017 आरएएस समेत कुल 18103 अफसर राज्य को मिलने जा रहे हैं। इन अफसरों को भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी द्वारा अक्टूबर से फरवरी 2019 तक पांच बड़ी परीक्षाएं आयोजित कर रही है। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। RPSC द्वारा आरएएस 2018 समेत फरवरी 2019 तक कुल 7 बड़ी परीक्षाओं के आयोजन किए जा रहे हैं। इनमें से दो बड़ी भर्तियां आरएएस तथा हैड मास्टर के पदों की है। हैड मास्टर के 1200 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि आरएएस प्री 2018 परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त को किया जा चुका है। इसके अलावा अक्टूबर माह में गृह विभाग में सब इंस्‍पेक्‍टर पुलिस के 330 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।


इतने अफसर मिलेंगे
आरपीएससी की ओर से इन परीक्षाओं की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने जा रही है जिसके बाद प्रदेश को 18103 अफसर मिलेंगे जो इस प्रकार है—
— 1200 हैड मास्टर
— 330 एसआई
— 9000 सीनियर टीचर्स ग्रेड सेकंड
— 5000 स्कूल लेक्चरर
— स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस के 916 इंजीनियर
— संस्कृत शिक्षा के 40 टीचर्स


परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी
आरपीएस द्वारा इन भर्तियों के आवेदन पूरे कर लिए गए हैं और कुछ के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं। अब आयोग इन परीक्षाओं को समय पर कराने के लिए तत्पर है। इसके बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को अफसर व कार्मिक मिलेंगे।

 

RSMSSB Women Supervisor Admit Card 2018 जल्द होंगे जारी

RSMSSB Women Supervisor Admit Card 2018 बोर्ड की व्यस्तता के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी के चलते अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। देखा जाए तो एलडीसी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम 16 सितम्बर तक है। इसके बाद रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा शुरू हो जाएगी। बोर्ड के पास एलडीसी परीक्षा के बाद समय रहेगा जिसमें वो अन्य भर्ती परीक्षा कार्यक्रम आयोजित कर सकता हैं। एलडीसी परीक्षा के बाद महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qqd9Se

No comments:

Post a Comment