Tuesday, September 11, 2018

NPCIL में ट्रेड अपरेंटिस के 90 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NPCIL Assistant, steno Recruitment 2018, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) ने ट्रेड अपरेंटिस के 90 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2018 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में रिक्त पदाें का विवरणः

पदनाम व कुल पद :
ट्रेड अपरेंटिस ( Trade Apprentices ) - 90 पद

Nuclear Power Corporation of India recruitment 2018:
ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः

मशीनिस्ट - 05 पद
वेल्डर - 10 पद
फिटर - 18 पद
इलेक्ट्रीशियन - 16 पद
टर्नर - 04 पद
एसी मैकेनिक - 03 पद
कारपेंटर - 09 पद
प्लम्बर - 06 पद
वायरमैन - 09 पद
डीजल मैकेनिक - 02 पद
पेंटर - 05 पद
शीट मेटल वर्कर - 03 पद

 

वेतनमानः सरकारी नियमानुसार।

 

Nuclear Power Corporation of India Trade Apprentices पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

- दसवीं कक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।

आयु सीमाः

16 - 24 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )।

NPCIL Recruitment 2018 के लिए चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIl ) में रिक्त पदाें पर कैसे आवेदन करेंः

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.npcil.nic.in के माध्यम से 10 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः

Manager (HRM), Nuclear Power Corporation of India Limited Tarapur Maharashtra Site, Tarapur Atomic Power Station 1 to 4 PO: TAPP, Via: Boisar (W/Rly) Tal. & Dist: Palghar PIN: 401 504, Maharashtra.

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथिः 10 अक्टूबर 2018

 

NPCIL Trade Apprentices Recruitment 2018 :

NPCIL Recruitment 2018, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) में ट्रेड अपरेंटिस के 90 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) का परिचयः

न्‍यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत कार्यरत है। इस कंपनी को कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत सितंबर, 1987 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था जिसका उद्देश्‍य परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 के अंतर्गत, भारत सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का अनुपालन करते हुए विद्युत उत्‍पादन के लिए, परमाणु विद्युत संयंत्रों का प्रचालन एवं परमाणु विद्युत परियोजनाओं को क्रियान्वित करना था। एनपीसीआईएल,देश में द्रुत प्रजनक रिएक्‍टर कार्यक्रम का क्रियान्‍वयन कर रहे परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के एक अन्‍य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम भाविनि, में भी सम-सहभागी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Oa9arw

No comments:

Post a Comment