Thursday, September 6, 2018

NHM विशेषज्ञ चिकित्सक के 169 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राज्य में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनहित में सदर अस्पतालाें में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक के 169 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में रिक्त पदाें का विवरणः
विशेषज्ञ चिकित्सक - 169 पद

विभाग के अनुसार पदाें का विवरणः
कुल पद - 169

एमडी मेडिसिन - 46 पद
र्इएनटी - 38 पद
नेत्र-विशेषज्ञ - 26 पद
त्वचा विशेषज्ञ - 33 पद
मनोचिकित्सक - 26 पद


वेतनमानः
MS/MD/DNB - रूपए 1,00,000।
डिप्लोमा - रूपए 90,000।


शैक्षणिक योग्यता:
-सामान्य चिकित्सा में एमडी / डीएनबी और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।

- ईएनटी में एमएस / डीएनबी, ओटोरिनोलैरिंजोलॉजी में डिप्लोमा (डीएलओ) और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।

- ओप्थाल्मोलॉजी में एमएस / डीएनबी, ओप्थाल्मिक मेडिसिन एंड सर्जरी (डीओएमएस) में डिप्लोमा / ओप्थाल्मोलॉजी में डिप्लोमा (डीओ) और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।

- डीडीटोलॉजी में एमडी / डीएनबी, वेनोलॉजी एंड डार्मेटोलॉजी (डीवीडी) में डिप्लोमा और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।
- मनोचिकित्सा में एमडी / डीएनबी, मनोचिकित्सा में डिप्लोमा और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।

आयु सीमाः अधिकतम आयु 55 वर्ष।

चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org के माध्यम से 30 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 30 सितम्बर 2018

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनहित में सदर अस्पतालाें में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक के 169 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q9B20r

No comments:

Post a Comment