Friday, September 14, 2018

राइट्स लिमिटेड में सिविल इंजीनियर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

RITES Civil Engineer Recruitment 2018, RITES लिमिटेड ने सिविल इंजीनियर के सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 03 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


RITES लिमिटेड में रिक्त पदों का विवरणः

इंजीनियर ( सिविल ) - 03 पद


RITES लिमिटेड में रिक्त पदाें पर वेतनमान: 40000 – 1,40,000/ रूपए।


RITES लिमिटेड में इंजीनियर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
RITES लिमिटेड में इंजीनियर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बीई / बी.टेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री हाेनी चाहिए।

आयु सीमाः 40 साल

RITES लिमिटेड में Engineer के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://ritesltd.com/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की हार्ड काॅपी इस पतें पर भेजेंः
Assistant Manager (P)/Rectt., RITES Ltd., RITES Bhawan, Plot No.1, Sector-29, Gurgaon – 122001,Haryana.

 

RITES लिमिटेड में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 03 अक्टूबर 2018
आवेदन की हाॅर्डकाॅपी भेजने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2018

RITES Limited Engineer ( Civil ) Recruitment 2018:

RITES Engineer Recruitment 2018, RITES लिमिटेड ने सिविल इंजीनियर के सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

RITES लिमिटेड का परिचयः

आरआईटीईएस लिमिटेड (राइट्स लिमिटेड) (जिसे पहले रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा के रूप में जाना जाता है) एक इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी है, जो परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करती है। भारत सरकार द्वारा 1974 में स्थापित, कंपनी का प्रारंभिक चार्टर रेल परिवहन प्रबंधन में भारत और विदेशों में ऑपरेटरों को परामर्श सेवाएं प्रदान करना था।आरआईटीईएस ने बाद में हवाई अड्डे, बंदरगाहों, राजमार्गों और शहरी नियोजन सहित अन्य बुनियादी ढांचे के लिए योजना और परामर्श सेवाएं में विविधता हासिल की है। ऑन-किनारे डब्लूडीएस 6 डीजल लोको लीजिंग सेवा शुरू की गई है। इसे 2002 में मिनीराटा की स्थिति से सम्मानित किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QvL4t8

No comments:

Post a Comment