Thursday, September 13, 2018

नौकरी पाने के लिए ऐसे करें गणेश जी की पूजा, इस मंत्र का करें जाप

प्रथम पूज्य भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। गणेश जी की पूजा और उपासना से बुद्धि और धन में वृद्धि होती है। यदि कोई दरिद्रता या बेरोजगारी से जूझ रहा है तो उसकी ये समस्याएं भगवान गणेश की पूजा और उपासना से दूर हो सकती है। इसके अलावा गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र भी हैं जिसके जाप से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।


नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय
भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर होती है। इसके अलावा घर और परिवार में खुशियां आती है। साथ ही नौकरी पेशे से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होता है और समृद्धि आती है। नौकरी पाने के लिए रोज या विशेषकर बुधवार को गणेश जी की पूजा और उपासना करें। भगवान गणेश के मंदिर में दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं।


नौकरी या कारोबार के लिए करें इस मंत्र का जाप
शास्त्रों में धन अर्जित करने के लिए कर्म और उद्योग यानी परिश्रम को श्रेष्ठ उपाय माना गया है। आज के जीवन में मेहनत का यही रूप नौकरी और व्यापार के रूप में दिखाई देता। इनके जरिए व्यक्ति धन कमाकर अपने जीवन को सफल और सुखी बनाने का प्रयास करता है। क्योंकि जीवन में खुशियां बनाए रखने के लिए धन की अहम भूमिका होती है। हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश को विध्नहर्ता माना गया है। ऐसे मे नौकरी या व्यापार में धन लाभ या धन की कमी से निजात पाने के लिए विशेष गणेश मंत्र के जाप किया जाता है। इस मंत्र का जाप रोज घर से निकलने से पहले, दुकान खोलने या ऑफिस पहुंचने के बाद करने पर लाभ प्राप्त होता है।


गणेश जी को गंध, अक्षत, फूल, धूप व दीप चढ़ाकर नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। पूजा सामग्री न होने पर मानस या मन ही मन सामग्रियों को अर्पित करें—

ॐ गणेश महालक्ष्यै नम:

इस गणेश मंत्र का जप रोज अथवा खासतौर पर बुधवार, गणेश चतुर्थी पर करने से नौकरी और कारोबार में धन लाभ होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xeUCQq

No comments:

Post a Comment