राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 के लिए 7 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले इस भर्ती के लिए आरपीएएसी की वेबसाइट से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुन: एसएसओ वेबसाइट से आवेदन करने के लिए कहा गया है। इस भर्ती के लिए एसएसओ पार्टल से आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 14 सितंबर 2018 तक कर दी गई है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद एसएसआई भर्ती 2016 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
आरएएस मेन्स के लिए 15 हजार अभ्यर्थी हो सकते हैं सफल
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास किए जा सकते हैं। खबर है कि आरएएस प्री—एग्जाम 2018 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा रहा है। आरएएस प्री 2018 परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त 2018 को किया गया था। राज्य की सबसे बड़ी सेवा की इस परीक्षा में 3,76,762 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। खबर है कि आरपीएससी की ओर आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाएगा। आयोग द्वारा यह परीक्षा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 पदों के लिए और टीएसपी क्षेत्र के 37 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। इसी के तहत नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 पदों के लिए 14,700 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा 2018 के लिए पास किया जा सकता है। वहीं, टीएसपी क्षेत्र के 37 पदों के लिए आयोग की ओर से 555 अभ्यर्थी उत्तीर्ण किए जा सकते हैं।
जयपुर नगर निगम सफाईकर्मी भर्ती में 4957 स्वच्छता सैनिको को नियुक्ति
जयपुर नगर निगम सफाईकर्मी भर्ती 2018 के निकाली गई लॉटरी में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। जयपुर के सूरज मैदान में हुए समारोह में नव नियुक्ति कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए है। इस कार्यक्रम में पहली बार एक साथ 4957 सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। नगर निगम में पिछले डेढ़ वर्ष में 6 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है। नियुक्त कर्मचारियों को जल्दी ही जोनवार क्षेत्रफल और वार्डों की संख्या के हिसाब से नियुक्तियां दी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QjbKwV
No comments:
Post a Comment