बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) राज्य में सिविल जजों के रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है। इच्छुक और रुचि रखने वाले योग्य उम्मीदवार आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें सिविल जजों की भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया अगले माह 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2018 है। bpsc recruitment के तहत Civil Judge के 349 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
349 सिविल जज भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
पद का नाम: सिविल जज
रिक्त पदों की संख्या: 349
जॉब लोकेशन: बिहार
शैक्षणिक योग्यता: सिविल जज के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता बोर्ड या विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यनूतम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना आवश्यक है।
आॅफिशियल वेबसाइट: bpsc.bih.nic.in
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियो को सबसे पहले प्री परीक्षा में बैठना होगा। इसमें क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करेेंगे। इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियो को फाइनल सेलेक्शन के लिए चुना जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि SC/ST/PH Women Candidates के लिए शुल्क की राशि 200 रुपए निर्धारित की गई है ।
सिविल जज के रिक्रूटमेंट के लिए 8 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 28 सितंबर तक चलेंगे। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है। ध्यान रहे कि अभ्यर्थी 9 अक्टूबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन प्रिलिमनरी , मेन एग्जाम के अलावा इंटरव्यू राउंड के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की डेट: 8 सितंबर 2018
आॅनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 28 सितंबर 2018
फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 3 अक्टूबर 2018
कैसे करें आवेदन
- पात्र अभ्यर्थी को सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
www.bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
- इसके वेबसाइट के होमपेज पर Applying Online for 30th Bihar Judicial Services Competitive Examination. (Advt. No. 06/2018) लिंक नजर आएगा।
- अब इस लिंक में मौजूद एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित आयोग द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़कर और अपनी योग्यता की जांचकर दिए गए निर्देशानुसार आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CcsSBn
No comments:
Post a Comment