WCL Mining sirdar recruitment 2018, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) ने माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के 333 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में रिक्त पदों का विवरण:
माइनिंग सरदार/शॉट फिटर- 333 पद
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
माइनिंग एवं माइन सर्वेयिंग में डिप्लोमा तथा DGMS द्वारा जारी ओवरमैन कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा:
जनरल- 18 तो 30 वर्ष
ओबीसी- 18 से 33 वर्ष
एससी/एसटी- 35 वर्ष
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः 100 रूपए।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 सितंबर 2018 तक अपना आवेदन जनरल मैनेजर (P/IR), वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड, कोल एस्टेट, सिविल लाइन्स, नागपुर- 440001 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2018
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के 333 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) का परिचयः
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि), कोल इण्डिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक है जो कि कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है । कम्पनी को, कम्पनी अधिनियम 1956 के अधीन सम्मिलित किया गया है और इसका पंजीकृत कार्यालय कोल एस्टेट, सिविल लाइन्स, नागपुर - 440 001 में है । वेकोलि को 15 मार्च 2007 को "मिनिरत्न" का दर्जा प्रदान किया गया है ।
वेकोलि ने राष्ट्रीय कोयला उत्पादन में वर्ष 2015-16 में लगभग 7.02% योगदान दिया है । कम्पनी का खनन प्रचालन कार्य महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, चंद्रपुर और यवतमाल जिलों में और मध्यप्रदेश राज्य के बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में फैला हुआ है ।
पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यो में और दक्षिण भारत में भी आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक केरल राज्यो में स्थित उद्योगों के लिये वेकोलि कोयला आपूर्ति का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है । महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक विद्युत बोर्ड के अधीन बडी संख्या में बिजली घर इसके मुख्य उपभोक्ता हैं । साथ ही इन राज्यों में अवस्थित सीमेंट, स्टील, रासायनिक, खाद, कागज़ और ईंट उद्योग भी वेकोलि के उपभोक्ता हैं ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M2Z89G
No comments:
Post a Comment