Tuesday, September 11, 2018

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 250 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ECIL Technical Assistant recruitment 2018, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने अप्रेंटिस के 250 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य इन पदाें के लिए 28 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

अप्रेंटिस - 250 पद

ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः
फिटर - 60 पद
टर्नर - 10 पद
मशीनिस्ट - 01 पद
शीट मेकर वर्कर - 03 पद
इलेक्ट्रिशियन - 50 पद
मैकेनिक - 09 पद
मोटर मैकेनिक व्हीकल - 01 पद
इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक - 86 पद
कोपा - 10 पद
वेल्डर - 10 पद
प्लम्बर - 03 पद
कारपेंटर - 05 पद
डिजल मैकेनिक - 02 पद

वेतनमान -
पहले साल - 7694 रूपए प्रतिमाह।
दूसरे साल - 8655 रूपए प्रतिमाह।

 

 

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

- संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।


आयु सीमा: न्यूनतम 14 साल।

 

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में आवेदन कैसे करें:
सबसे पहले, उम्मीदवार को खुद को Ministry of Skill Development & Entreprenuership के वेब पोर्टल में https://ift.tt/1V9hqYa पंजीकृत करना होगा। फिर इसी पोर्टल के माध्यम से ECIL के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा।

आॅफलाइन आवेदन यहां भेजेः
Deputy General Manager (CLDC)
ECIL -Post Hyderabad. 500062
Telengana State -Phone No: 04027186454 / 2279.


चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।


महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 सितम्बर 2018

 

ECIL Technical Assistant recruitment 2018:

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने अप्रेंटिस के 250 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ):

ईसीआईएल की स्‍थापना परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 11 अप्रैल, 1967 को हुई। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य व्‍यावसायिक श्रेणी इलेक्‍ट्रानिक्‍स के क्षेत्र में सशक्‍त स्‍वदेशी क्षमता का विकास करना था। ईसीआईएल का प्रारंभिक आरोह, पूर्ण स्‍वावलंबन एवं तीन प्रमुख प्रौद्योगिकी लाइनों कम्‍प्‍यूटर, नियंत्रण प्रणालियां और संचार क्षेत्र के अनेक उत्‍पादों की डिजाइन, विकास, विनिर्माण और विपणन पर था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NwtV3H

No comments:

Post a Comment