DRDO recruitment 2019 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization) (डीआरडीओ) (DRDO) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर डीआरडीओ सीईपीटीएमए एमटीएस भर्ती (DRDO CEPTAM MTS recruitment) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 जनवरी, 2020 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
DRDO Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 23 दिसंबर, 2019
-आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 23 जनवरी, 2020
-Tier 1 Exam की संभावित तारीख : सूचित किया जाएगा
DRDO Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
मल्टि टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) (MTS), सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी', अराजपत्रित, मंत्रिस्तरीय (General Central service Group 'C', Non-Gazetted, Ministerial) : 1817 पद
DRDO Recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए
पात्रता मानदंड
मान्यता बोर्ड से क्लास 10 या समकक्ष पास उम्मीदवार या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) (ITI) पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DRDO CEPTAM Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-आवेदन फीस : 100 रुपए
-महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWB, ESM उम्मीदवारों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC Pay Matrix के अनुसार 18 हजार-56 हजार 900 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन Tier-I और Tier-II के आधार पर होगा जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। Tier-I परीक्षा स्क्रीनिंग के लिए होगी, जबकि Tier-II परीक्षा अंतिम चयन के लिए होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36ZG3Ai
No comments:
Post a Comment