राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2019 (Junior Law Officer Competitive Exam 2019) का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर 26 एवं 27 दिसम्बर को किया जाएगा। आयोग की सचिव रेणु जयपाल ने बुधवार को बताया कि कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा (Junior Law Officer Competitive Exam) दो सत्रों में प्रात: नौ से 12 एवं दोपहर दो से पांच के मध्य ली जाएगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन्मदिनांक से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले एक फोटो व मूल फोटो पहचान पत्र के साथ आना होगा। पहचान पत्र नहीं लाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34EA4Q1
No comments:
Post a Comment