Sunday, December 22, 2019

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2020: दिल्ली पुलिस ने 649 पदों पर निकाली भर्ती, 28 दिसंबर से आवेदन शुरू

Delhi police head constable bharti 2020: दिल्ली पुलिस में 649 हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने 22 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर ग्रुप 'सी' में हेड कांस्टेबल (सहायक वायरलेस ऑपरेटर / टेली-प्रिंटर ऑपरेटर) के 649 पदों पर भर्ती घोषणा की है। ऑनलाइन पंजीकरण 28 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे।

दिल्ली पुलिस 649 हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण 27 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस में 649 हेड कांस्टेबल 2020 रिक्तियों के लिए आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 28 दिसंबर 2019 को सक्रिय कर दिया जाएगा।

Click Here For Notification

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए। मैकेनिक - कम - ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट की घोषणा की गई है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रिक्तियों के लिए पंजीकरण करते समय, उम्मीदवारों को रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 100 / - जो ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों और महिला श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और माप टेस्ट (पीई एंड एमटी), ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता के पद शामिल हैं जो पद के लिए निर्धारित हैं।

रिक्ति विवरण
कुल रिक्तियों - 649
हेड कांस्टेबल (AWO / TPO) - पुरुष (ओपन) - 392 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 43 रिक्तियां)
हेड कांस्टेबल (AWO / TPO) - महिला (ओपन) - 193 पद (विभागीय उम्मीदवारों के लिए 21 रिक्तियां)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SgcyWT

No comments:

Post a Comment