RSMSSB Patwar Syllabus Recruitment 2019: राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा कुल 300 अंकों की आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल साइंस, भारत का इतिहास, राजनीती और भूगोल के साथ ही सामान्य ज्ञान और समसामयिकी से कुल 38 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए 76 अंक निर्धारित किये गए हैं। राजस्थान की संस्कृति और राजनीती, इतिहास और भूगोल से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से 22 प्रश्न पूछे जाएंगे। मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग, बेसिक न्यूमेरिकल एफिशिएंसी के 45 प्रश्न पूछे जाएंगे। 15 प्रश्न बेसिक कंप्यूटर पर आधारित होंगे। प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
गलत जवाब के लिए 1/3 के तहत नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
RSMSSB Patwar Syllabus Recruitment 2019 के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में पटवारी के 4207 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी 2020 तक भरे जा सकेंगे।
विज्ञापित कुल 4207 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3637 और अनुसूचित क्षेत्र के 570 पद हैं। इसके लिए स्नातक के साथ कंप्यूटर ज्ञान भी होना जरुरी होगा। किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भी पात्र माना जाएगा।
आयु सीमा
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन
पटवारी के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-5 के तहत न्यूनतम वेतन 20,800 रुपए मिलेगा।
आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 450 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 350 रुपए आवेदन फीस देना होगा। इसी तरह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन/ सभी श्रेणी के आवेदनक जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है उन्हें 250 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36YSxbm
No comments:
Post a Comment