Thursday, December 26, 2019

UPSC Geo Scientist Prelims admit card 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने UPSC Geo-Scientist prelims admit card 2020 जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत, प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) 19 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। प्रारंभिक एडमिट कार्ड (prelims admit card) 26 दिसंबर, 2019 से 19 जनवरी, 2020 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। 400 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

UPSC Admit Card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-यूपीएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर UPSC Geo-Scientist Prelims Admit Card 2020 link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। मेरिट लिस्ट बनाने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में मिले अंकों को गिना जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा (main examination) 27 और 28 जून, 2020 को आयोजित होगी। UPSC Geo-Scientist 2020 examination के जरिए Geologists, Geophysicists, Chemists और Junior Hydro-geologists के 102 पदों को भरा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39hVxBQ

No comments:

Post a Comment