BPSSC Bihar Police SI admit card 2019 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) (BPSSC) ने बिहार पुलिस (Advt. No. 01/2019) में उप निरीक्षक/सारजेंट/सहायक जेल अधीक्षक (सीधी भर्ती)/सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। भर्ती परीक्षा (recruitment examination) 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2 हजार 444 पदों को भरा जाएगा।
Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-पुलिस उप निरीक्षक : 2 हजार 64 पद
-सारजेंट : 215 पद
-सहायक जेल अधीक्षक : 125 पद
-सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) : 42 पद
Bihar Excise Sub Inspector admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर download admit card link पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और फिर physical endurance test में शामिल होना होगा। सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे।
Bihar Police BPSSC Recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए के बीच सैलेरी के रूप में मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rPAFQW
No comments:
Post a Comment