Thursday, October 17, 2019

junior lineman recruitment 2019 : 10वीं पास वालों के लिए 2500 पदों पर निकली भर्ती

TSSPDCL junior lineman recruitment 2019 : तेलंगाना राज्य दक्षिणी विद्युत वितरण लिमिटेड (Telangana State Southern Power Distribution Limited) (TSSPDCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से जूनियर लाइनमैन (junior lineman) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शुरू होगी, जो 10 नवंबर (रात 11.59 बजे) तक चलेगी। ऑनलाइन फीस भुगतान विंडो 21 अक्टूबर को खुलेगी और 10 नवंबर (शाम 5 बजे तक) को बंद हो जाएगी। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा जो 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी।

TSSPDCL junior lineman recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। ऊपरी आयु सीमा 35 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई, 2019 से की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने 10वीं या समकक्ष इलेक्ट्रीकल ट्रेड में आइटीआइ कर रखी हो। जिन्होंने wireman या इलेक्ट्रीकल ट्रेड में दो वर्षीय इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स कर रखा हो वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

TSSPDCL junior lineman recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाइ
-आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘hot links’ के तहत application link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, बुनियादी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-भुगतान करने के बाद सबमिट करें

TSSPDCL junior lineman recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए और 120 रुपए परीक्षा के रूप में अदा करने होंगे। फीस non-refundable होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

TSSPDCL junior lineman recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 24 हजार 340 से 39 हजार 405 रुपए सैलेरी के रूप में दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P5sIRt

No comments:

Post a Comment