DSSSB Patwari, Grade 2 result 2019 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) (DSSSB) ने पटवारी और ग्रेड 2 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : AP Police Recruitment Alert 2019 : 50 पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
DSSSB Patwari result 2019 : कुल वेकेंसी
-डीएसएसएसबी पटवारी परीक्षा (DSSSB Patwari exam) 16 से 18 जून तक आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 140 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।
यह भी पढ़ें : RRC JE recruitment 2019 : 149 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
DSSSB Patwari result 2019 : कट ऑफ
-सामान्य श्रेणी : 84.50
-ओबीसी : 77.01
-अनुसूचित जाति : 74.33
-अनुसूचित जनजाति : 63.50
-पूर्व सैनिक : 61.25
DSSSB Grade 2 result 2019 : कुल वेकेंसी
-डीएसएसएसबी ग्रेड 2 (DSSSB Grade 2) (DASS) परीक्षा 16 से 19 जुलाई और 22 से 25 जुलाई को आयोजित की गई थी। बोर्ड ने कुल 266 वेकेंसी जारी की है।
DSSSB Grade 2 result 2019 : कट ऑफ
-सामान्य श्रेणी : 146.35
-ओबीसी : 128. 66
-अनुसूचित जाति : 123.35
-अनुसूचित जनजाति : 117.34
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nDBkDx
No comments:
Post a Comment